Search

October 16, 2025 4:00 am

“अब डिजिटल होगी आंगनबाड़ी की निगरानी,आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन”

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने प्रखंड के 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरण किया। वहीं बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा कि इसका उपयोग आंगनबाड़ी से जुड़े कार्यों एवं अपने केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मोनिटरिंग भी कर सकते हैं। जैसे आंगनबाड़ी केंद्र की सभी गतिविधियां पोषण ट्रैक्टर, स्कूल पूर्व शिक्षा गतिविधि, किशोरी सशक्तीकरण सहित अन्य कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होगी इससे निगरानी डिजिटल तरीके से होगी जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही स्मार्टफोन के जरिए बच्चों को भी कई प्रकार की गतिविधियां दिखाएं जिससे उन्हें नहीं नई चीज़ें सीखने में सहुलियत हो।मौके पर जिला समाज कल्याण लिपिक जाकिर हुसैन, प्रखंड लिपिक प्रशांत पॉल हांसदा,बीपीओ जगदीश पंडित, एई रोहित गुप्ता,मोहन गुप्ता सहित सभी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं उपस्थित थी।

img 20250407 wa00271609964187895206086
img 20250407 wa00282809153677559177028

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर