Search

July 1, 2025 10:41 pm

आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी अंधेरे में रहने को विवश है बांधडीह पंचायत के लोग

पालोजोरी :- जहां सरकार द्वारा चुनाव के समय में बड़े बड़े वादा किया करते हैं। जबकि उनका स्लोगन भी रहता है बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य वहीं इसी स्लोगन को लेकर पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय से सटे बांधडीह पंचायत के पेरावाडीह आदीवासी गांव के लोगों का कहना है की आजादी के 75 वर्ष बीतने को चलें लेकिन यहां के लोगों को अभी तक सरकार की रौशनी तक नसीब नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा की हमलोग यहां करीब पंद्रह बीस घर से फिर भी किन्हीं का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ। वहीं लोगों ने कहा की चाहे विधानसभा चुनाव हो या मुखिया का चुनाव लोग हमें आश्वासन देकर चलें जातें। साथ ही हमलोगो ने सरकार द्वारा चलाए गए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भी हमलोगों ने बीडीओ साहब को आवेदन दिए। सिर्फ झूठ का आश्वासन देकर टाल दिए। वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा की अगर सरकार हमसबों को किसी प्रकार का सरकारी लाभ ना देंगे तो हम लोग भी आगे से किसी भी नेता को वोट नहीं करेंगे। वहीं इस मौके पर चोरण किस्कू, महादेव किस्कू, होपन किस्कू , सकोदी किस्कू , मनसूदी किस्कू सहित दर्जनों लोगों ने विरोध जताया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर