Search

July 27, 2025 8:39 pm

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर एवं स्थल का निरक्षण किया गया।

बजरंग पंडित

Also Read: E-paper 06-06-2025

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देश पर आज से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हो रहा है । इसके तहत प्रखंड के सभी 18 पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसको लेकर बीडीओ साइमन मरांडी ने गुरुवार को प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत एवं डोमनगड़िया पंचायत में लगने वाले शिविर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी शिविर में दी जाएगी। इसके अलावा शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादित किया जाएगा।
शिविर में गुरुजी क्रेडिट कार्ड, आबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना का लाभ दिया जाएगा। जाति, आय, जन्म- मृत्यु व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। दाखिल खारिज, मापी, लगान रसीद, ऑनलाइन रिकॉर्ड के लंबित कार्यों का निष्पादन होगा। सामाजिक आर्थिक बुनियादी जरूरत से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा। सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत समाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। बीडीओ साइमन मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर