Search

June 18, 2025 5:05 am

इंसानियत फाउंडेशन के दो युवाओं ने रक्तदान क़र पेश किया इंसानियत

तोफिक राज

पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन कुछ ही महीनो मे जिस तरह असहाय गरीब जरूरतमंदो क़ो रक्तदान के अलावा कई तरह मदद करते आ रहे है एक नई उम्मीद के नई सोच के साथ सेवा भाव से कार्य क़र रहे है | इंसानियत फाउंडेशन के तरफ से एक ही मरीज क़ो तीन यूनिट ब्लड ओ पॉजिटिव व्यवस्था क़र दिया गया| सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ मे एडमिट थैलीसीमिया पीड़ित हसन शेख क़ो इनका हीमोग्लोबिन की मात्रा 2.0 था | पाकुड़ के 28 वर्षीय अब्दुल्लाह ने ओ पॉजिटिव उस बच्चे क़ो देकर सहायता किया एवं एक यूनिट राजीबूल साहबजपुर का उसके दादी अम्मा के लिए Ab+पॉजिटिव डोनेट किया | दोनों रक्तवीरो ने कहा आपलोग भी नेक कार्यों मे हिस्सा ले रक्तदान के कई फायदे है | मौक़े पर अध्यक्ष बानिज शेख, फ्रूटी और कर्मचारी संतोष जी थे |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर