Search

July 31, 2025 3:35 am

इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं ने रक्तदान क़र बचाई दो मरीजों की जान

तोफिक राज

पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोरी मे इलाराजत चांचकी के रज्जाक शेख की गर्भवती बेटी अंजू बीबी क़ो B+पॉजिटिव एवं बारहरवा निवासी मालती देवी जिनका हीमोग्लोबिन बहुत ही कम है ब्लड ग्रुप O+पॉजिटिव की जरूरत रही | परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई और सदस्यों ने तुरंत अस्वासन दिया की चिंता का कोइ बात नहीं है बेफिक्र रहे हमलोग व्यवस्था करकें आपलोग तक मदद पहुंचायेंगे | चांचकी के बासेद शेख बी पॉजिटिव और अंजना के हजरत O+पॉजिटिव रक्तदान के लिए पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर डोनेट किया तब जाकर समय पर इलाज हो पाया |
परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो ढेर सारी दुआए दिए एवं डोनर ने कहा रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है हर तीन महीने के अंदर रक्तदान करता रहूंगा | अपनी खून से किसी का जान बचे इस तरह का कार्य हमेशा करता रहूंगा | मौक़े पर कोषाध्यक्ष फरजन शेख अध्यक्ष बानिज शेख,रोशिद शेख,आराफत, राजकुमार, तौफ़ीक़ कर्मचारी नविन कुमार मौजूद रहे है

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand