रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर(पाकुड़)– प्रखंड के नूराई गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्कूल के प्रधान शिक्षक कुणाल कांति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोज की तरह स्कूल में सभी कमरे में ताला बंद कर घर गया करते थे।जब वह शुक्रवार को स्कूल खोला तो पाया कि कुछ कमरे का ताला टूटा हुआ है।उन्होंने देखा कि तीन क्लास रूम का कुल 6 सीलिंग पंखा तथा रसोई घर के तीन गैस सिलेंडर एवं खेल सामग्री अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है वही प्रधान शिक्षक ने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई है।समाचार भेजे जाने तक प्रधान शिक्षक कुणाल कांति द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी।