Search

July 1, 2025 7:06 pm

उत्पाद विभाग की छापेमारी में 42 बॉटल देसी शराब बरामद

बजरंग पंडित

पाकुड़ उत्पाद विभाग के एसआई सत्येंद्र कुमार ने एक गुप्त सूचना पर सीतापहाड़ी ग्राम बिशु सेख के घर पर छापा मार कर 42 बॉटल देसी शराब की बरामदगी की है।उत्पाद विभाग की गाड़ी को देखते ही बिशु शेख घर के पिछले दरवाजे से भाग खड़ा हुआ, घर की तलाशी में 42 बॉटल देसी शराब की बरामदगी हुई है, झाखण्ड निर्मित 180ml की 30बॉटल और बंगाल निर्मित 600ml की 12 लीटर देसी शराब की बरामदगी विभाग द्वारा की गई है।अभियुक्त बिशु शेख के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर