Search

July 9, 2025 11:59 am

उधवा में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने किया भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ

उधवा। जिले के उधवा प्रखंड में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मो० बदरुद्दोजा के नेतृत्व में भारत जोड़ो पद यात्रा निकाली गई। यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकत खान शामिल हुए। साथ में मौजूद रहे कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव अश्विनी आनंद,बरहरवा कांग्रेस के प्रखंड महासचिव निताय सरकार एवं नसीम अख्तर उर्फ निहाल अख़्तर भी शामिल हुए, पद यात्रा में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,भारत जोड़ो नफरत छोड़ो, सोनिया गांधी जिंदाबाद, मलिकार्जुन खरगे जिंदाबाद,आलमगीर आलम जिंदाबाद, तनवीर आलम जिंदाबाद,राजेश ठाकुर जिंदाबाद, अविनाश पांडे जिंदाबाद, सुबोध कांत सहाय जिंदाबाद, जैसे नारों के साथ शुरुआत उधवा प्रखंड के बालुग्राम से पूर्वी उधवा दियारा, पश्चिमी उधवा दियारा,प्लसगाछी होते हुए अमानत दियारा, तक संपन्न हुई l नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत को एक सूत्र में पिरोने की नीयत से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है। कहा कि भाजपा ने पूरे देश में नफरत और अराजकता का माहौल बना रखा है। महंगाई चरम पर है युवाओं को रोजगार देने में भी मोदी सरकार निकम्मी साबित हुई और अर्थव्यवस्था कमजोर हो चुकी है। यात्रा में पूर्व कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला सचिव मैनुल हक, हारून रशीद, अताउर उर्फ टुनु, राजमहल विधानसभा उपाध्यक्ष आरिफ आलम, मो० मुरसालिम, आकाश साहा, जमील अख़्तर, खालेक अंसारी,आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर