देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार को अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी 23 दिसम्बर को गुड गवर्नेंस वर्कशॉप की तैयारियों को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि गुड गवर्नेंस विक के तहत कल 23 दिसंबर 2022 को सूचना भवन, देवघर में गुड गवर्नेंस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पिछले 5 साल में आम जनों के लाभ की ओर केंद्रित योजनाओं एवं कार्यों पर चर्चा की जाएगी, जहां मुख्यतः चर्चा की बिंदुएँ शिक्षा, स्वस्थ एवं सार्वजनिक शिकायतों के समाधान होंगे। इसके अलावे सोशल मीडिया ट्विटर फेसबुक आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन शिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के अलावा प्रगति और उपलब्धियों से आमजनों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया हैं। साथ ही गुड गवर्नेंस विक के तहत आयोजित होने वाले वर्कशॉप के दौरान होनी वाली गतिविधियों को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

