Search

June 18, 2025 5:23 am

उपायुक्त वरुण रंजन ने महेशपुर प्रखंड में टीकाकरण कार्य का किया औचक निरीक्षण

इकबाल हुसैन

महेशपुर/पाकुड़ :- उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन ने गुरुवार को महेशपुर प्रखंड में चल रहे टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचे। वहां निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर सुनील कुमार किस्कू को अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाया गया इस संबंध में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक दिन का वेतन पर रोक लगाई गई है। वही उपायुक्त टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत बाजूपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। वहां रुम्पा प्रमाणिक एएनएम को टीकाकरण करते हुए पाया गया लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास काफी गंदगी को देखकर उपायुक्त ने काफी नाराजगी जाहिर किया । इस संबंध में जानकारी लेने पर उपायुक्त पाकुड़ वरुण रंजन ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को साफ-सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया गया है साथ ही दोनों के वेतन पर रोक लगाई गई है। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास त्रिवेदी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पाकुड़ के भूषण कुमार, बीडीओ उमेश मंडल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शैलेस कुमार, राजेश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर