इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत एनवाईसी क्लब नुनाडांगा के और से चार दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य पिंकू शेख शामिल हुए । जिसमे क्लब के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला 24 टीमों के बीच हुआ है ।वही फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एफसी महेशपुर वनम डीबी स्टार के बीच हुआ ।वही मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य पिंकू शेख ने फुटबॉल में किक मारकर किया ।फाइनल खेल का शुभारंभ किया । जिसमे एफसी महेशपुर की टीम ने डीबी स्टार की टीम को दो गोल से हराया और एफसी महेशपुर टीम विजेता बने । वही इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 60 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य पिंकू शेख ने सभी खेल प्रेमीओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिए । उन्होंने कहा फुटबॉल खेल झारखंड में बहुत प्रचलित खेलो में से एक है । इस खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है ।इस अवसर पर प्रभात मुर्मू,बाबूधन मुर्मू ,नसीर शेख,सिटूल शेख, मिल्टन शेख,जोशिम शेख,दिलशाद शेख, पूर्व मुखिया जग्गू कोरा,छोटा बाबू ,सुरेश सर, कंटोल कोरा,टॉनिक शेख,बाबू शेख, मोसिबुल शेख,आरजू शेख, भादू शेख, साहेब किस्कू,अकसर शेख,सुनीराम सोरेन,समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
