Search

July 1, 2025 4:04 pm

एलीट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगीता संपन्न

राजकुमार भगत

पाकुड़ । स्थानीय एलीट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा
नर्सरी से लेकर 10वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग प्रदर्षन में भाग लिया। कार्यक्रम में- बिस्कुट रेस, शू रेस, सुई धागा रेस, बैग रेस, मेमोरी टेस्ट रेस, मैथ्स रेस, स्लो साइक्लिंग रेस, फ़्रॉग रेस, स्पून गोली रेस, बैलेंस रेस, इत्यादि में बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के निर्देशक अरविंद साह, प्राचार्या अनुपमा साहा तथा सभी शिक्षकों के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए निर्देशक अरविंद साह ने बच्चों को शारिरिक एवं मानसिक क्षमता को बढ़ाने को कहा । प्रचार्या अनुपमा साहा ने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को अच्छी तरह और शांतिपूर्ण रूप से इस प्रतियोगिता का समापन करने के लिए धन्यवाद किया तथा इसी तरह भविष्य में भी सफल होने की आशा की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर