Search

June 18, 2025 4:13 am

एलेक्स सैम और सुनीता मरांडी ने तीस टीबी मरीजों को लिया गोद,कहा सबसे बड़ा धर्म मानवता की सेवा करना है।

रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल

पाकुड़-दिल में हमने ठान लिया है, जीवन का मकसद जान लिया है, मानवता को पहचान लिया है,समाज सेवा ही धर्म हमने मान लिया है।उक्त पंक्ति पाकुड़ शहर के एक प्राइवेट स्कूल चलाने वाले एलेक्श सैम एवं उनकी पत्नी सुनीता मरांडी पर सटीक बैठता है। दोनों पति-पत्नी ने समाज सेवा के लिए अपनी पहचान बनाई है।अनाथ बच्चों का परवरिश हो या फिर गरीब बच्चों का निशुल्क शिक्षा देने का हो, या फिर कोरोना काल में गरीबों को राशन-पानी पहुंचाने का हो हर आफत और मुसीबत में दोनों पति पत्नी गरीबों का मसीहा बनकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया है।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है,व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसे लेकर एलेक्स सैम और सुनीता एलेक्स ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर सदर ब्लॉक पाकुड़ के 30 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए शनिवार को राशन उपलब्ध कराया। यहां तक की सभी मरीजों को एक एक कम्बल भी उपलब्ध कराया है।एलेक्स सैम और उनकी पत्नी सुनीता मरांडी ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बहुत ही अच्छा अभियान चलाया है।इस अभियान से टीबी मरीजों को सेवा करने का मौका मिलेगा।हमने सदर ब्लॉक के 30 टीबी मरीजो को छह माह के लिए गोद लिया है।वहीं दोनों पति और पत्नी ने टीबी मरीजों को खान पान पर ध्यान देने,खांसते समय मुंह पर कपड़ा ढंकने,साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर