राजकुमार भगत
पाकुड़ अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति विभाग से संबंधित मुख्य योजनाओं यथा सोना सोबरन धोती साड़ी राशन कार्ड में आधार एवं मोबाइल सीडिंग तथा खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गई। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिसंबर माह तक राशन कार्ड में लंबित आधार एवं मोबाइल सीडिंग तथा सोना सोबरन धोती साड़ी में लंबित वस्त्र को शत प्रतिशत वितरण नहीं किया जाता है तो वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य उपस्थित थे।
