Search

July 28, 2025 1:32 am

एसडीओ ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण में बीएलओ को दिया निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): निर्वाचन सम्बन्धी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में बीएलओ व पर्यवेक्षिकाओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीओ ने सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची के प्रपत्र छह , सात व आठ को भरना है। इसके बाद 11 दस्तावेजो की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अभी इन बिंदुओं पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य बिहार राज्य में किया जा रहा है। झारखण्ड में इसको लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि मतदान केंद्र के लिए बनने वाले नजरी नक्शा को लेकर गहन जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेवारी के साथ कार्य को करे। वही प्रशिक्षक कनीय अभियंता प्रेमचंद टुडू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाता पहचानपत्र व मतदाता सूची को लेकर जरूरी निर्देश बीएलओ को दिया। उन्होंने मतदाता सूची को लेकर सभी प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नए नामो को जोड़ना , हटाना सहित अन्य कार्य को व्यवस्थित रूप से करना है।इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी , जेएसएस संजीव कुमार सिन्हा , जेई परेश भारती , रोनाल्ड हांसदा , रितेश कुमाए मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर