Search

March 27, 2025 5:17 am

कनाडा से आई महिला के बच्चे का एक्यूपंक्चर से सफल इलाज, 12 दिनों बाद लौटी वापस।

एस भगत

पाकुड़ में कनाडा से आई महिला बच्चे का इलाज करा कर 12 दिनों बाद अपने बच्चों को स्वस्थ देख वापस अपने स्थान कनाडा के लिए रवाना हुई । बीते 20 फरवरी को महिला हैदराबाद से पाकुड़ पहुंची और अपने 13 वर्षीय बच्चे का इलाज एकवापंचर लिस्ट डॉक्टर अशोक शाह से करवाया । हैदराबाद की रहने वाली यह महिला नॉन रिलायबल इंडियन है जोकि इनका पैतरिक स्थान हैदराबाद है। एनआरआई महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए भारत पहुंची ।
बच्चे की मां तहसीन ने बताया कि फिलहाल कनाडा में रहती है,बच्चे का इलाज कनाडा में चल रहा था उन्होंने कहा कि एक्चुअली वहां पर एक्यूपंक्चर नहीं करते हैं । कई जगह में इलाज कराया परंतु बच्चा सामान नहीं हो सका यूट्यूब पर डॉक्टर अशोक शाह का वीडियो देख पाकुड़ पहुंची । महिला ने कहा बच्चे का बाया पैर और हाथ ठीक से काम नहीं करता था और बच्चा देखने में भी असमर्थ रखा था जिसे डॉक्टर अशोक शाह ने अपने एक का पंचारिष्ट चिकित्सा से बच्चे को सामान्य कर दिया लगभग 12 दिनों तक इलाज चल और बच्चा फिलहाल बिल्कुल सामान्य है । महिला ने बताया कि वह हैदराबाद 29 जनवरी को आई थी । चीनी पद्धति के माध्यम से इलाज चल रहा था । 13 महीने का बच्चा अभी बिल्कुल सामान्य है और हम अपने कनाडा वापस लौट रहे हैं ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर