:–रक्त की एक बून्द एक जीवन को बचा सकता हैं: काजीरुल
सतनाम सिंह
पाकुड़: जिला मुख्यालय के युवा पत्रकार ने सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव के एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे महिला को रक्तदान किया।जानकारी के अनुसार मनीरामपुर गांव निवासी मुस्तरा खातून कुछ दिन से गंभीर बीमारी से जूझ रही है।मुस्तरा के शरीर में मात्र 2 पॉइंट हिमोग्लोबिन था परिवार वालों ने पिछले 3 दिन पहले मुस्तरा को शहर स्थित अजान नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।2 पॉइंट खून के साथ गंभीर हालत में ज़िंदगी और मौत से जूझ रही उक्त महिला की खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बी पोजेटीव रक्त की मांग की जा रही थी।पाकुड़ के युवा पत्रकार मो० काजीरुल शेख को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित आजान नर्सिंग होम पहुंच एक यूनिट रक्तदान किया।कई बार रक्तदान कर चुके मो० काजीरुल शेख ने बताया कि ऐसे तो हम पत्रकारिता समाजहित में ही किया करते हैं।अहले सुबह से देर रात की कौन बात करे हम चौबीसो घंटे दूसरों के लिए तैयार रहते हैं, ऐसे में मेरा खून किसी के काम आ जाये तो इससे बड़ा परोपकार का कोई और काम नहीं हो सकता। काजीरुल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को जहां रक्तदान करना चाहिए वहीं इसके लिए प्रेरित भी करना चाहिए।