Search

June 18, 2025 5:46 pm

गोदायढाफ टूटे पुलिया में गिरने से दो व्यक्ति हुए घायल,एक रेफर।

तालझारी से अरुण चौधरी की खबर।

संवाददाता तालझारी :-तालझारी थाना क्षेत्र के भंतभंगा पंचायत स्थित गोदायढाफ गांव के बीच फुटबॉल मैच देखकर दो व्यक्ति राम किस्कु उम्र लगभग 25 वर्ष पिता ढेना  किस्कु ग्राम जैनाबाद नकटी,व संजय साह उम्र 52 पिता हिरालाल साह ग्राम
नकटी जैनाबाद दोनों थाना राजमहल जिला साहिबगंज संध्या के समय 6 :20 बजे के लगभग वापसी में गोदायढाफ गांव के बीच टूटे पुलिया के गड्ढे में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें से राम किस्कु को गंभीर चोट आई थी जिसे समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा एवं ग्रामीण के सहयोग से तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु, पहुंचाया गया । जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर रवि कुमार एवं कंपाउंडर रामचंद्र द्वारा प्रथम उपचार किया गया, रामा किस्कु की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। परंतु वहीं दूसरी तरफ 108 एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीज के परिजन इस ठंड भरी रात में काफी परेशान होते देखा गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर