राजकुमार भगत
पाकुड़ । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम कांग्रेस भवन, पाकुड़ में आम लोगों से मिलकर उनके हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं को बारीकी से सुना। यथासंभव निदान की दिशा में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। मंत्री श्री आलम ने नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी की जिंदगी में खुशियां आए, राज्य तरक्की करें राज्य के सभी व्यक्ति उच्च शिखर के लक्ष्य हासिल करें यही शुभकामना है। उन्होंने कहा कि पाकुर कांग्रेस कार्यालय में मेरा हर हमेशा आना जाना लगा रहता है। इस क्रम में लोगों का मिलना जुलना होता है कुछ समस्याओं का निदान की जाती है। सड़क शिक्षा पानी बिजली आदि समस्या का निदान पाकुड़ ही नहीं अपितु पूरे झारखंड में तेजी से इसके निराकरण हो रहे हैं। उन्होंने कहा पाकुड़ विधानसभा का एक विशाल सम्मेलन होने जा रहा है । उसमें युवा कांग्रेस के काफी सदस्य भाग लेंगे । श्री आलम ने कहा कि हमारा राज्य झारखंड अन्य राज्यों की तुलना में काफी बृहद पैमाने पर तेजी से कार्य कर रहा है। सरकार चाहती है झारखंड के हर व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान आए और इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

