प्रशांत मंडल,लिट्टीपाड़ा पाकुड़
पाकुड़/लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सूरजबेड़ा पंचायत के चितलो फार्म आम बगान में मंगलवार को भाजपा नेता शिव प्रसाद पहाड़िया के अध्यक्षता में सफा होड़ धर्म ,साधु धर्म,सत्संग धर्म के एक बैठक आहुत की गई,जिसमें चितलो फार्म नदी किनारे शिव मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई। शिवप्रसाद पहाड़िया ने कहा सफा होड़ के लिए आस पास शिव मंदिर नहीं होने के कारण पूजा करने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर आगामी 22जनवरी को विदिन धर्म सम्मेलन सह वन भोज का कार्यक्रम होगा साथ ही मंदिर निर्माण हेतु स्थल का चयन भी होगा। मौके पर गुरु बाबा रामदेव राय, बेटका मुर्मू,मिस्त्री मुर्मू, बड़का मरांडी,फूलन मरांडी,नीरा देवी,महाराज टुडू सहित जीतालपुर, एवं विदीन धर्म के सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे।