दुमका:दुमका चोरी के तीन आरोपी को मुफस्सिल थाना पुलिस गिरफ्तार कर भेजी जेल।इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ सदर मो नूर मुस्तफा ने दी। गौरतलब है कि
तपन कुमार ठाकुर पिता स्व० सुधीर चन्द्र ठाकुर, ग्राम-विजयपुर, थाना- मुफस्सिल, जिला- दुमका के लिखित आवेदन के आधार
दुमका मुफस्सिल थाना चोरी का केस दर्ज कराया गया था सं0-248/22 दिनांक- 14.12.2022 धारा-457/380 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात चोर के द्वारा घर में घुसकर सोने का नेकलेस 01 सोने का चेन 01 सोने का चुड़ी पोला बाधार-02 4 सोने का अंगूठी कुल – 08, सोने का कंगन-02 सोने का झुमका 02, सोने का मनटीका 02, नगद-60,000/- चोरी किये जाने के आरोप में लगाया गया था।पुलिस अधीक्षक दुमका द्वारा इस काण्ड के सफल उदभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा घटनास्थल वाले स्थान के आसपास तकनीकी सहयोग से साक्ष्य एकत्रित किया गया। इसी क्रम में घटना में शामिल अपराधकर्मियों को चिहिन्त किया गया। छापामारी टीम के द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मी 1. राजा शर्मा उर्फ भूता रसिकपुर बढईपाड़ा दुमका, 2.रवि यादव उर्फ जग्गा रसिकपुर, मुनीबाबा कुटिया 3.मितन साह पिता स्व० नंदलाल साह,रसिकपुर खैरापाडा सभी थाना-नगर,जिला- दुमका को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया। राजा शर्मा उर्फ भूता के निशानदेही पर पूर्व में चोरी किया गया सामन एवं इस घटना में चोरी गये समानों को बरामद किया गया है। उक्त तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। छापेमारी में जप्त सामानों का विवरण
1.सोने का अंगूठी का गला हुआ ढीका 2. सोने का चेन का गलाकर बनाया हुआ बजरंगबली का चार चकती.
- घटना में प्रयोग किया गया रड (छेनी),पेचकस,कपड़ा,ताला टुटा हुआ,रेडमी कम्पनी का ब्लू रंग का मोबाईल,एक टी०भी०एस० स्टार सी०टी० मोटरसाईकिल बरामद किया गया है एक आरोपी का राजा शर्मा उर्फ भूता अपराधिक इतिहास भी रहा है। वही छापेमारी दल में
नूर मुस्तफा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकी सदर दुमका
उमेश राम पु०नि० सह थाना प्रभारी मुफस्सिल पु०अ०नि० गंगाधर सिंह मुफस्सिल थाना ,पु०अ०नि० अमित कुमार मुफस्सिल थाना आदि शामिल थे।