छात्र है काफी आक्रोशित
बजरंग पंडित
पाकुड़ पाकुड़ छात्रावास में रसोइया के न होने से छात्र है काफी परेशान, पिछले कुछ दिनों से लगातार छात्रावास में छात्र_छात्रा आग के कारण मामूली शिकार हो चुके हैं,किसी का हाथ जला तो किसी का हाथ कटा खाना बनाने के क्रम में, कुछ दिन पहले दुमका के बालिका छात्रावास में खाना बनाने के क्रम आग में छात्रा झुलस गयी थी। साथ ही कई सारी कागजातों के साथ बेड , रूम जल गया था ।बुधवार को सुबह पाकुड़ बालिका छात्रावास में खाना बनाते समय मीनू सोरेन sem_6 की छात्रा आग में पूरी तरह से जल गई है जिनकी इलाज सदर अस्पताल सीनाजोरी में चल रहा है इसका मुख्य कारण रसोइया नहीं होने का कारण है रसोइया की मांग कई सालो की जा रही है लेकिन सरकार संज्ञान में नहीं लेते हैं 24 घंटा के अंदर जिला प्रशासन तथा झारखंड सरकार इसकी पहल नहीं करते हैं तो अनाश्चितकालीन सड़को पे उतरने के लिए बाध्य होंगे और इसका जिम्मेवारी जिला प्रशासन होंगे।






