Search

June 20, 2025 9:15 pm

जंगली फल खाने से 4 बच्चे हुए बीमार सदर अस्पताल में हुए भर्ती.

राजकुमार भगत

पाकुड़ जिले के शहरकोल पंचायत के दुर्गापुर गांव खेल रहे बच्चों ने शाम जंगली फल खा लिए। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। शाम को उनके परिजन सदर अस्पताल सोना जोड़ी लेकर आए जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।बीते सोमवार को पाकुर जिले के दुर्गापुर गांव के करीब चार बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों ने किसी जंगली झाड़ी में उगे बेर जैसे फलों का सेवन कर लिया। बच्चे घर लौटे तो उल्टी आने के साथ ही तबीयत खराब होने लगी। इससे परिजन परेशान हो गए। आनन फानन में परिजन सोना जोड़ी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है शिल्पा कुमारी 3:30 वर्ष और अंकित मड़ैया 7 वर्ष की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर