Search

July 31, 2025 4:00 am

जन वितरण प्रणाली के दुकान पर 27 दिसंबर को होगी विशेष कैम्प काआयोजन

राजकुमार भगत

पाकुड। उपायुक्त वरूण रंजन के निर्देशानुसार पाकुड़ जिलान्तर्गत सोना सोबरन घोती साड़ी वितरण योजना के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दूकान पर विशेष कैम्प आयोजन कर शत प्रतिशत लंबित सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, आधार सिडिंग एवं मोबाईल सिडिंग से संबंधित मामले प्रदर्शित किया जाना है। इस निमित सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर 27 दिसंबर को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त कैम्प के लिए सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे एवं सभी कार्डधारियों का लंबित आधार सिडिंग एवं मोबाईल सिडिंग तथा धोती साड़ी का वितरण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है
साथ ही नये हरा राशन कार्ड के लिए विभाग से 50000 रिक्तियाँ प्राप्त हुई है, इसमें सभी छुटे हुए योग्य परिवारों एवं सदस्यों को आच्छादित किया जाना है। इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर दिनांक 28 दिसंबर .2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। बताया गया हे की कैम्प में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सभी छुटे हुए परिवारों एवं सदस्यों का आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand