इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के पास से डीआई पाइप की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है ।वही एसपीएम अनुज कुमार सिंह पिता स्व. लालजी सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है की वे वर्तमान में जलापूर्ति योजना एस.एस.सी.सी.पी.वी.टी.एल.टी.डी. कंपनी में एस.पी.एम. के पद पर कार्यरत है ।जलापूर्ति योजना एस.एस.सी.सी.पी.वी.टी.एल.टी.डी. कंपनी द्वारा महेशपुर प्रखंड में जल जीवन मिशन का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें हमारे कार्य हेतु 134 पीस डी.आई. पाइप डी.आई.ए.-250 एम.एम. के-7 ग्राम दुबराजपुर (महेशपुर से मुरारोई रोड) सड़क किनारे रखा गया था। दिनांक 28.12.2024 को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत कुल 19,22382.05/- (उन्नीस लाख बाईस हजार तीन सौ अस्सी रुपये पांच पैसे) है। उपरोक्त मामले में यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने को लेकर आग्रह किया है वही मामले को गंभीरता से लेते हुए महेशपुर थाने की पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है ।