Search

June 20, 2025 9:52 pm

जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने सरकार के गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने का दिया निर्देश



मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया ( ए सँ ) जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड का दौरा किया । इस क्रम में सीएमओ डॉ प्रसाद ने पाकुड़िया बंगलीपाड़ा स्थित आयुष चिकित्सालय पाकुड़िया औऱ आयुष चिकित्सालय खकसा का दौरा कर वहां सेवा दे रहे आयुष चिकित्सकों को मन से कार्य कर मरीजों को आयुष चिकित्सा की सेवा देने का निर्देश सहित सरकार के द्वारा जारी अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन का कड़ा निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि ड्यूटी से किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी । डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि आयुष विभाग की ओर से सरकार द्वारा जनहित में अनेकों जनकल्याण कारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ उठाने की अपील डीएमओ ने आम जनों से की । मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साहा , डॉ मंजर आलम , डॉ बिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा , कार्यालय प्रभारी मनोज कु बर्मा , प्रभात कु दास आदि अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर