अरुण चौधरी, संवाददाता तलझारी
संवादाता तालझारी :-गुरुवार को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के आलोक में पब्लिक हियरिंग एनवायरमेंट क्लीयरेंस ऑफ महालक्ष्मी क्रशर एंड लाॅजिस्टक़्स को लेकर गुरुवार को पार्टनर-संजय प्रसाद यादव व अन्य जोकि तालझारी अंचल व थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गदवा पोस्ट सकरीगली थाना तालझारी जिला साहिबगंज राज्य झारखंड के प्लांट संख्या -44(पी) खाता संख्या-01 एरिया-7.00 एकड़, उत्पादन-67550 सी यू एम (प्रतिवर्ष) स्थान माइंस साईड
को लेकर विभाग द्वारा आम जनों के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े राज्य स्तर एवं दुमका के पदाधिकारी के अलावा जिला से खनन आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार , राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार साह, अंचल अधिकारी साइमन मरांडी तालझारी, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू तालझारी सहित अन्य उपस्थित थे। वही कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार शाह ने बताया कि पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित पदाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आम ग्रामीण जनों के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से पत्थर माइंस एवं पत्थर क्रेशर मशीन से उड़ने वाले
धूल कण से आसपास के ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से अवगत होते हुए, उनके निदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तथा उनके समस्या से अवगत हुए वही कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि कई लोग यहां उड़ने वाले धूल कण से गंभीर बीमारी के चपेट में आ गए हैं जैसे टीबी रोग, कैंसर रोग, से ग्रसित हैं तथा पीने की पानी भी दूषित हो चुका है आसपास बिजली की भी समस्या है।वही साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सभी पत्थर माइंस बंद हो जाने से रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है गांव के अधिकतर लोग यहां से पलायन कर चुके हैं गांव में सिर्फ महिला एवं बच्चे बचे हैं। हम लोग पत्थर माइंस पर ही निर्भर हैं बंद होने से हम लोग भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। जल्दी बंद पड़े माइंस को चालू करवा दीजिए सर।
क्या कहते हैं माइंस संचालक:-
संचालक संजय यादव ने कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए, प्रदूषण के चलते जो अनापत्ति थी दो वर्षों से माइंस बंद था जिसे लेकर प्रदूषण विभाग के रांची एवं दुमका से आए पदाधिकारी एवं जिला के पदाधिकारी की उपस्थिति में आम जनों के बीच जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । तथा आम जनों के समस्याओं से भी हम सभी अवगत हुए हैं जो भी भारत सरकार के गाइडलाइन हैं उनके अनुरूप ही कार्य किया जाएगा। जो गरीब बाहर पलायन कर गए हैं उनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जो भी सरकार के गाइडलाइन है सभी वेध माइंस संचालक एवं क्रेशर संचालक उनके निर्देशों का पालन करेंगे।