सतनाम सिंह
पाकुड़ । ज्ञान भाषा संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना 26 जनवरी को मनाई जाएगी। इसे लेकर जिले भर में खासा उत्साह है, पर जिला मुख्यालय पाकुड़ में तांती पाड़ा हरे कृष्ण समिति ने कुछ विशेष करने का निश्चय किया है। कहते हैं कि मन में चाह और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। और इसे पूरा करने जा रहे हैं तांती पाड़ा के हरे कृष्ण समिति के सदस्य गण। नगर परिषद् क्षेत्र तांती पाड़ा हरे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में शिल्पकार पाकुड़ जिले के सबसे ऊंची 18 फीट ऊंची मां सरस्वती की मिट्टी के प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं।हरे कृष्ण समिति के सदस्य ने ठाना है कुछ नया कर दिखाना है ! बस इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए समिति के सदस्य ने शिल्पकार (मूर्तिकार ) कन्हैया प्रसाद एवं विष्णु शाह को देवी मां सरस्वती की 18 फीट की ऊंची प्रतिमा बनाने का आग्रह किया है। समिति के अध्यक्ष अर्जुन मंडल ने बताया कि मां की प्रतिमा18 फिट ऊंची होगी और 3 फिट की माता का मुकुट होगा। इसे लेकर संपूर्ण मुहल्ले वासी समित के सदस्य, बच्चे बड़े बुजुर्ग तन्मय से मां की पूर्ण रूपेण प्रतिमा की दर्शन करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अध्यक्ष अर्जुन मंडल ने बताया कि आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थीम पर आधारित भव्य पंडाल में रूप सज्जा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूजन में अनुमानित राशि लगभग ₹110000 खर्च होने की संभावना है । इसके लिए समिति के सदस्य गौर कर्मकार , निर्मालय घोष, मिरिनमय कर्मकार, राकेश कर्मकार, आकाश मंडल एवं महिला समिति के सभी सदस्य तन मन से अपेक्षित सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सभी के सामूहिक प्रयास से मां शारदा की पूजन भव्य होगी। उन्होंने संपूर्ण जिले वासियों से आग्रह किया है कि वह मां शारदे की पूजा अर्चना में भाग लेकर पुणे के भागी बने। सरसवती पूजा का शुभ दिन कब
पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी 2023 को 12:34 से बसंत पंचमी की तिथि प्रारंभ हो जाती है जो 26 जनवरी के 10:28 पर समाप्त होगी किंतु शास्त्रानुसार माने तो 26 जनवरी को उदया तिथि के दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री मां भगवती शारदे की पूजा शुभ मानी जाएगी।

