धीरेन साहा
महेशपुर प्रखंड में मंगलवार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां एवं बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद के नेतृत्व में सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता ने बीडीओ के द्वारा मनमानी एवं लापरवाही से काम किए जाने को लेकर बीडीओ ऑफिस पहुंचे जहां बीडीओ उमेश मंडल से सभी जानकारी मांगी गई की आखिर मनरेगा आयुक्त के निर्देश होने के वावजूद वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कैसे पेमेंट किया गया । जिसमे बीडीओ उमेश मंडल ने जानकारी देते हुए बताया की ऑपरेटर की गलती है । जो भी गलती किया है उसे उस पंचायत से मुक्त किया जाएगा । जानकारी के अनुसार महेशपुर प्रखंड अंतर्गत खानपुर पंचायत में 4 योजना ,बास्केंद्री में 1,सीलमपुर में 1 वित्तीय वर्ष 2021-2022 का भुक्तान किया गया । दूसरी ओर अंचल कार्यालय महेशपुर में कर्मचारी के द्वारा मनमाने ढंग से काम किए जाने की शिकायत कई ग्रामीणों ने किया। सभी शिकायत को लेकर पार्टी के पदाधिकारी अंचल अधिकारी रीतेश जयसवाल से मिलकर समस्या को रखा समस्याओं को देखते हुए पाया गया की बीते कुछ दिनों पूर्व में अस्कंधा पंचायत के कर्मचारी के द्वारा प्रतिवेदन के फॉर्म का पैसे नही देने पर फॉर्म को फाड़ दिया एवं कहा पैसे नही देने पर प्रतिवेदन नही करेंगे । सीओ रीतेश जयसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड ख के अनुसार कार्य से निस्कासित कर देने के आश्वासन पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय लौट गए । वही बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने सभी कार्यकर्ता को संबोधित में कहा हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नेता है और इस तरह के लापरवाई कतई बर्दाश्त नही करेंगे । वही प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने बताया इस तरह की समस्या कई दिनों से मिल रही थी । सरकार हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि लोगो को भटकना न पड़े । हम सभी लगातार लोगो की मदद के लिए तत्पर है ।
मौके पर जिप सदस्य समसुन मुर्मू, बैधनाथ कोड़ा,प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,उपाध्यक्ष बूदल यादव,रुहुल अमीन,बीस सूत्री उपाध्यक्ष नसीम अहमद,मैनुद्दीन अंसारी,अनामुल हक,अखलाकुल अंसारी,गाजी मंडल,जोशिम शेख, अर्साद शेख,सुनील सहा,शेंटू शेख,डब्लू शेख,तारीख शेख,मंजूर शेख, सपाटुल शेख,मुतहर शेख,टाउसिफ़ शेख,अब्दुल मलेक,सुनीराम मुर्मू, सलाउद्दीन अंसारी, केताबुल शेख,नजरूल शेख,लालटू ,फुल्टन शेख,नसीर शेख,नेलबुल, पोल्टु मंडल,बोकुल शेख सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।




