Search

October 15, 2025 6:33 am

झारखंड बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट 2023 बेस्ट परफॉर्मेंस पर जिला प्रशासन ने नवीनगर विद्यालय को किया सम्मानित

राजकुमार भगत

Also Read: demo post

स्वतंत्रता दिवस समारोह में एचएम शमशेर आलम को मिला प्रशस्ति पत्र

पाकुड़: माध्यमिक परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाकुड़ जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर ने अपना दबदबा बनाये रखा और जिले में सबसे उत्कृष्ट परीक्षाफल प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर उपविकास आयुक्त द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानध्यक मो शमशेर आलम ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने मेहनत के बल पर अच्छा रिजल्ट कर रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अगर शिक्षक साथी एक टीम की तरह काम करें और पूरी निष्ठा और मेहनत से विद्यालय के बच्चों को सवारने की कोशिश करें तो हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आलम ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों के प्रयास और बच्चों के मेहनत का नतीजा है। विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार राय ने बताया कि हमे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिये। शिक्षकों को
अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के हर गतिविधि पर नजर बनाए रखना चाहिये साथ ही राय ने कहा कि हमें इस बात पर भी बल देना चाहिये कि बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो | बच्चो ” को नृत्य – कला खेलकूद में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिये। जब तक बच्चे स्वस्थ नही होंगे तब तक वे नियमित विद्यालय आने और नियमित पठन-पाठन में सक्षम नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । विद्यालय ने जो उपलब्धि हासिल किया है यह विद्यालय के छात्रों के मेहनत का ही परिणाम है। साथ ही साथ पूरे विद्यालय परिवार के कार्य के प्रति समर्पणभाव का नतीजा है। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, मो मुख्तार आजम, लिपिका पाण्डेय, शरीफ इकबाल अशिकुल शेख, अमीना खातून, जेम्स सोरेन, सांत्वना मुर्मू, देवनाथ दास, मो मुसरफ हुसैन, मनिरुल इस्लाम, हन्ना मुर्मू, स्वेता सुमन, नुजहत जमाल, मैथ्यूज मरांडी और सभी शिक्षकों ने इसके लिए विभाग को धन्यवाद दिया। अंत में प्रधानध्याक ने कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षाकाओं को जाता है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर