इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के अस्कंधा पंचायत अंतर्गत भागाबंध खेल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय भैसा लड़ाई प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । भैसा लड़ाई प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेंब्रम, मुखिया सोलेमान हेंब्रम,संतोष हेंब्रम उपस्थित हुए । मौके पर सांसद प्रतिनिधी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दिया एवं कहा खेल में हार जीत होती रहती है । झारखंड सरकार के द्वारा जान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया एवं अधिक से अधिक लाभ लेने की बाते बताई । वही खेल कमिटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की फाइनल मुकाबला शनिवार को होना है । भैसा लड़ाई में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए नगद एवं द्वितीय विजेता को 70 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को 10-10 हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया जाएगा ।
मौके पर किताबुल शेख,मजीद शेख,मुबारक करीम एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष सोम मुर्मू , सचिव मरांग मुर्मू, उपाध्यक्ष कालेश्वर हेंब्रम


