धीरेन साहा
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह मोड़ के समीप आज एक ट्रक अचानक पलट गया,पलटने की वजह फिर वही तेज रफ्तार,ट्रक मैं धान लदा हुआ था जो दुमका की और जा रहा था, ट्रक की स्पीड काफी जायदा होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर आगे रोड के समीप बिजली का खंबा जिसमे ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ था जाकर जबर्दस्त टकरा गया,टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक टकराते ही पलट गया जिसमे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई,लेकिन ट्रक खलासी को टक्कर की वजह से काफी चोट आई है जिसमे खलासी का हाथ टूट गया और पैर में भी चोटें आई है, अगल बगल के लोगों ने तुरंत मदद का हाथ बड़ाते हुए खलासी को हॉस्पिटल पहुंचाया,खलासी ने ही बताया की ड्राइवर ने काफी शराब पी रखी थी काफी माना करने के बाद भी ड्राइवर ने मेरी एक बात नही सुनी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई,आस पास के लोगों ने इस दुर्घटना की खबर लिट्टीपाड़ा पुलिस को फोन के माध्यम से दी है।