मधुपुर रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला रेलयात्री का लेडिस पर्स ट्रेन में छूट गया था । सूचना पर मधुपुर आरपीएफ ने बरामद किया और बैग को सत्यापन कर रेल यात्री को सौंप दिया गया।बैग में लग भग 5000 मूल्य का सामान था जिसमें ब्लूटूथ एटीएम कार्ड व अन्य सामान से पर्स भरा था । आरपीएफ ने बताया कि मधुबनी बदमा गांव निवासी पलक कुमारी बरौनी से जसीडीह के लिए रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से बाबा बैजनाथ धाम देवघर पूजा करने हेतु आया हुआ था और सामान्य बोगी जसीडीह आने के लिए बरौनी स्टेशन पर चढ़े थे ‘ जसीडीह स्टेशन पर उतरने के समय उनका लेडीज पर्स ट्रेन में ही छूट गया । उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी रेल मदद से हेल्प नंबर से सूचना आरपीएफ को दी और मदद मांगा । सूचना पर मधुपुर आरपीएफ के एएसआई शौकत कमाल डिप्टी में तैनात आरपीएफ के जवान ने सुचना के मुताबिक ट्रेन की बोगी का तलाशी लिया और पर्स को बरामद कर लिया। बरामद किये गये पर्स को महिला यात्री के भाई राजेश मिश्रा को आरपीएफ ने सुपुर्द कर दिया।आरपीएफ की इस सराहनीय कार्य के लिए रेल यात्री ने धन्यवाद दिया!
