Search

June 20, 2025 9:54 pm

ट्रैक्टर का एक्सेल टूटने से पलटा ट्रॉली

रिपोर्ट–धीरेन साहा

अमड़ापाड़ा-पाकुड़ मुख्य सड़क के शहरग्राम चौक में रविवार सुबह तड़के एक ट्रैक्टर का एक्सेल टूटने से ट्राली पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को चालक के द्वारा काफी तेज गति से चलाया जा रहा था, ट्रैक्टर में बालू लदा हुआ था, बांसलोई नदी से बालु लादकर शहरग्राम के रास्ते हिरणपुर आ रहा था, इसी क्रम में शहरग्राम चौक में ट्रैक्टर के ट्रॉली का एक्सेल टूट जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी, ट्रॉली पलटने से बालू रोड पर ही बिखर गया,जिसे बाद ट्रैक्टर के चालक ने सड़क से बालू को हटा कर सड़क किनारे किया।घटना की सूचना महेशपुर थाना पुलिस को मिलते ही बिना समय गवाएं घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की,हालांकि जांच क्रम में ट्रैक्टर के कागजाद और बालू संबंधित चालान सही पाए गय।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर