Search

July 1, 2025 10:30 pm

डाकिया योजना के लाभ का सामाजिक अंकेक्षण किया

पाकुड़िया संवाददाता प्रखंड के सभागार में बुधवार को पीभीटीजी डाकिया योजना का प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई प्रखण्ड प्रमुख कालिदास मरांडी की अध्यक्षता में हुआ।
प्रखण्ड क्षेत्र के आदिम जन जाती को मिलने वाले डाकिया योजना के लाभ का सामाजिक अंकेक्षण किया ।जिसका प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई की गई।सुनवाई के दरम्यान कई गाँव के पहाड़िया उपस्थित थे कई गाँव के लाभुको ने बताया कि कई युवक माता पिता से अलग होकर अलग परिवार बसा लिया है। इसलिए हमलोगों का भी राशनकार्ड बनना चाहिए।वही जूरी सदस्य आनंद मंडल व कंचन मंडल ने कहा कई गांव के कुछ परिवार को राशनकार्ड नही है उन्हें अविलम्ब राशनकार्ड आपूर्ति विभाग मुहैया करे। जन सुनवाई की बैठक में एमओ अशोक कुमार, वीडिओ मनोज कुमार, बीपीओ जगदीश पंडित, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कई गांव के पहाड़िया परिवार एवं,अंकेक्षण दल उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर