पाकुड़ लोटा मारा डीबीएल कॉल डंपिंग पॉइंट में आज अचानक कोयले के ढेर में आग लग गई डीबीएल के पदाधिकारियों ने दमकल कार्यालय में फोन कर आग बुझाने वाली अग्निशमन गाड़ी मंगवाई, मौके की नजाकत को समझते हुए दमकल विभाग ने तुरंत गाड़ी भेजी और आग पर समय रहते काबू पाया गया, लोटा मारा के स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।
