Search

June 20, 2025 10:51 pm

डीसी के नेतृप्त 12 अवैध बालु लोड गाड़ी को किया जप्त

डीसी के नेतृप्त 12 अवैध बालु लोड गाड़ी को किया जप्त

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर (पाकुड़):– प्रखंड में अवैध बालू के उठाव और परिवहन की लगातार मिल रही सूचना पर शनिवार देर रात को डीसी पाकुड़ वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम एसडीओ, डीएमओ, सीओ, थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक सहित अन्य ने महेशपुर प्रखंड के किरता और शहरग्राम गांव के समीप छापेमारी की. इस दौरान मौके पर ही अवैध बालू लदा 12 ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर