Search

October 27, 2025 6:36 pm

डीसी ने किया मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण

राजकुमार भगत

पाकुड़।शुक्रवार को उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मालपहाड़ी स्थित सीबी स्टोन, जीएलदास कम्पनी के क्रशरों का निरीक्षण किया एवं मौक़े पर स्टॉक रजिस्टर की माँग की गई जिसे कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। सीबी स्टोन के क्रशर को तत्काल रूप से सीलबंद कर दिया गया है एवं संचालन बंद करने हेतु निर्देश दिया गया। खपड़ाजोला स्थित एमएमसी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा स्टॉक रजिस्टर दिखाया गया है जिसे जाँच हेतु रखा गया है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पाकुड़ अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी एवं माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटु कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 04 28 at 8.19.29 PMWhatsApp Image 2023 04 28 at 8.19.40 PMWhatsApp Image 2023 04 28 at 8.19.28 PMWhatsApp Image 2023 04 28 at 8.19.39 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर