*अमर भगत*
अमडापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत भूचामू पहाड़िया टोला में एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भुचामु पहाड़िया टोला के कालू पहाड़िया की पत्नी की हत्या घर से बगल के ही एक पेड़ पर लटकी देख बात गाँव मे आग की तरह फैल गई , वही पिता को सूचना मिलते ही चमरा पहाड़िया ने बेटी को देख बिलख बिलख कर रोने लगा और रोते हुए बताया की मेरी बेटी बीते दिन बुधवार को लगभग संध्या के समय अपने दामाद के साथ कहीं गई लेकिन वह दूसरे दिन भी नहीं लौटी तो पिता ने एवं परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन बेटी काम्बे पहाड़ीन उम्र 29 वर्ष का कोई पता नहीं चल पाया वही सूचना मिलते ही पिता चमरा पहाड़िया एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया इसके बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच बॉडी को जप्त कर थाना ले आई।
थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया की एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आई है। जिसे कानूनी कार्यवाही कर बॉडी को जप्त कर थाना लाया गया है,वही मिर्तिका के पिता ने लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है,आवेदन के आलोक में निष्पक्ष जांचकर जांचोपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।