Search

June 18, 2025 5:44 pm

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का हुआ समापन |

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया (पाकुड़): पाकुड़िया प्रखंड के नवा मार्शल जूनियर क्लब बसंतपुर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का अयोजन किया गया । तीन दिवसीय फुटबाॅल टुनामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने फुटबॉल पर कीक मारकर टूर्मामेंट का शुभारंभ किया । टुनामेंट के फाईनल मैच हेंब्रम स्टार बसंतपुर वनम हाटपाड़ा हिसा टोला के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में विजेता टीम ने हेंब्रम स्टार बसंतपुर टीम को दो गोल से पराजित किया । वही प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने विजेता टीम हाटपड़ा हिसा टोला को 15 हजार रुपए और उपविजेता हेंब्रम स्टार बसंतपुर को 10 हजार रुपए नगद पुरुष्कार देकर पुरुस्कृत किया।
वही विशिष्ट अतिथि पुलियादा पंचायत की पूर्व मुखिया दाऊद मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधन में बताया खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है इससे हमारा तन मन स्वस्थ रहता है एवं हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया ढेना मरांडी और बसंतपुर पंचायत के मुखिया सोलेन हेम्ब्रम अन्यो ने अपना अपना वक्तव्य रखा प्रतियोगिता के संचालन करते हुए रैफरी गिरीश हेंब्रोम जनता हेंब्रोम सुनील मुर्मू ने अपनी भूमिका निभाई कमेटी के रूप में ग्राम प्रधान सा अध्यक्ष रामप्रसाद मुर्मू ,सचिव शुभेंदु मुर्मू ,एनिमल मुर्मू ,सेवेन्टु मुर्मू, मार्केट मुर्मू, मिकाइल टुडू, अल्मा टूडू आदि का इस प्रतियोगिता में अहम भूमिका रहा


Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर