Search

June 20, 2025 10:29 pm

तीन बच्चों को छोड़ लापता महिला को अमड़ापाड़ा पुलिस ने किया बरामद

अमर भगत
अमडापाड़ा थाना क्षेत्र में बीते 31 दिसंबर को 3 बच्चे की महिला लापता होने की शिकायत उनके शिक्षक पति ने अमड़ापाड़ा थाना को दीया और बताया की मेरी पत्नी लापता हो गई है और तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं बहुत खोजबीन करने पर भी नही मिली लेकिन अगल बगल के लोगों ने बताया की किसी गाड़ी में चढ़कर वह कहीं जा रही थी लेकिन किसी को यह नहीं पता कि वह कहां गई इसके बाद शिक्षक पति एवं परिजन बहुत चिंतित हो गए । इसके पश्चात शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल अमड़ापाड़ा थाना पहुँच कांड दर्ज 1/22 करवा और मदद की गुहार लगाई। थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने गंभीरतापूर्वक मामले की जांच कर उक्त महिला का पता लगाया जिसका लोकेशन गाजियाबाद था तब थाना प्रभारी अमडापाड़ा ने एक टीम गठित कर महिला की खोजबीन करने के लिए लगाया और लापता महिला की पता कर गठित टीम को गाजियाबाद भेजा जहां टीम ने लापता महिला को बरामद कर अमड़ापाड़ा थाना लाई है।
थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया की लापता महिला को गाजियाबाद से बरामद कर लिया गया है जिसे गठित टीम मेम्बर एसआई अजंता महतो के द्वारा लाया गया है और कानूनी प्रकिया पूरी करने के लिए कोर्ट ले जाई गई है इसके बाद पति एवं परिजनों को बरामद महिला को सौंपी दी जाएगी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर