Search

April 21, 2025 11:24 pm

तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

पाकुड़। थाना मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुवाडांगा गांव निवासी पप्पू तिवारी (38 वर्ष) 27 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे काम से लौट रहे थे। इसी दौरान सिलकुड़ी (छोटा मोहनपुर) के पास एक अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल पप्पू तिवारी को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल पाकुड़ लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बहादुरपुर (पंचकूला) रेफर किया गया। वहां से भी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें एसएनसीयू अस्पताल कलकत्ता (पंचकूला) भेजा गया, जहां 1 मार्च की रात करीब 9:30 बजे उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 62/25 दर्ज कर अज्ञात हाइवा चालक व मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने भी न्याय की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर