मृत्युंजय कुमार
पाकुड़/पाकुड़िया आज प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़िया में समग्र शिक्षा के तहत एलिम्को एवं ssa पाकुड़ के सहयोग से पाकुड़िया प्रखंड के विधालय में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र एवं छात्रा को चलने फिरने हेतु समस्याओं वाले दिव्यांग के बीच फिटिंग जूता एवं कैलिपर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्सिला टुडू, रिसोर्स शिक्षक राज कुमार, कवि कुमार सहित एलिम्को के प्रतिनिधि एवं दिव्यांग के अभिभावक मैजूद रहे। दिव्यांग बच्चे फिटिंग जूता पाकर बहुत खुश हुए वो इसको पहने के बाद खुद से चल फिर पाएंगे।




