Search

June 18, 2025 4:46 pm

दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया।

अविनाश मंडल

पाकुड़ में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया नगरपालिका के पदाधिकारी कौशलेश यादव की अध्यक्षता में महिलाओं को जागरूक किया गया अंत्योदय योजना के लाभ देश के नागरिक को स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना का शुभारंभ किया गया था यह योजना शहरी गरीबी को दूर करने में कारगर साबित होगी।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर को वितिए सहायता एवं बेघर लोगों को स्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाएगा।यह योजना अर्बन पॉवर्टी को घटाने में बहुत लाभकारी साबित होगी।
इस योजना के माध्यम से अर्बन गरीबों को विभिन्न प्रकार के सेल्फ एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी से भी अवगत कराया जाएगा।
इस योजना के कार्यान्वयन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं।
इस योजना के माध्यम से उन सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य को प्रक्षिश्सन प्रदान किया जाएगा किया जाएगा जो माइक्रो एंटरप्रेन्योर एक्टिविटीज में शामिल है जिससे कि उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके यह योजना सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य को एवं उनके परिवारों के जीवन स्तर में भी सुधार लाने में कारगर साबित होगी मुख्य तथ्य इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी उभरते बाजार के अवसरों तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त जगह, संस्थागत ऋण, और सामाजिक सुरक्षा और कौशल विकास प्रदान करना ।राष्ट्रीय आजीविका मिशन 2022 के तहत गरीब नागरिकों के लिए रोज़गार के अवसर उत्पन्न करना है इस योजना के तहत ट्रेनिंग के तहत युवाओं को कुशल बनाकर आय में बढ़ोतरी करना है।
भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है इस योजना के तहत बेघर नागरिकों को रहने के लिए घर का इंतजाम कराना है।
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत इसके लिए सभी गरीब शहरियों को 18 हज़ार रूपये मिलते है दीनदयाल अंत्योदय योजना 2022 के तहत प्लेसमेंट तथा कौशल ट्रेनिंग के जरिये से रोज़गार के अंतर्गत सभी शहरियों को ट्रेनिंग के लिए 15 हज़ार रूपये की राशि निवेश के लिए दी जाती है सरकार की तरफ से प्रत्येक समूह को 10,000 रुपये का प्रारंभिक समर्थन दिया जायेगा और पंजीकृत क्षेत्रों के स्तर महासंघों को 50, 000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी ।
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) महिला स्‍वयं सहायता समूहों को ब्‍याज भुगतान में आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर