Search

June 18, 2025 6:12 pm

दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की हुई टक्कर गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को किया गया रेफर

दुमका

शिकारीपाड़ा(दुमका):शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामुगड़िया गांव के पास आज संध्या के समय दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।बताया जाता है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मेनकाडीह ग्राम निवासी अबुल कासिम अपने घर से शिकारीपाड़ा की ओर जा रहा था जबकि थाना पाकुरिया के ग्राम फुलझुंझरी निवासी एलियास सोरेन तथा परिमल सोरेन एक ही मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा से काठीकुंड की ओर जा रहे थे कि जामू गढ़िया गांव के पास दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई । इस टक्कर से अबुल कासिम गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा लाया गया गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर