उज्ज्वल कुमार, साहिबगंज संवाददाता
साहिबगंज:- शहर के गांधी चौक मोड़ के समीप स्थित नगर थाना का पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सोमवार को वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखरखाव व कार्यशैली का अवलोकन किया। वही एसपी ने सभी सरिस्ता, मामलों के संधारण, अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही एसपी ने अनुसंधान में तेजी लाने व लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का भी निर्देश दिया। वही एसपी ने कहा कि नगर थाना व उसके अंतर्गत महिला थाना, एससी एसटी थाना व आहतु थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विशेष कर लंबित मामलों के जल्द निपटारे को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, नगर थाना इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप, आहतु थाना प्रभारी ज्योत्स्ना महतो रीडर राजेश कुमार मौजूद थे।