Search

June 18, 2025 4:15 pm

नर्सरी दीदियों को दिया गया पौधे तैयार करने का लक्ष्य

राजकुमार भगत

पाकुड। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने चास-हाट योजना अंतर्गत कम्पनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स एवं सभी क्लस्टर हेड की समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान उपायुक्त वरूण रंजन ने कम्पनी के टर्न ओवर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सभी 28 नर्सरी दीदियों को उपायुक्त ने डेढ़ लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया‌। जैद फसल के लिए कुल 50 लाख सब्जियों के पौधे तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि किन किन क्षेत्रों में मार्केटिंग का विस्तार किया जा सकता है उसकी पहचान कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। कम्पनी को आगामी वितीय 2023-2024 वर्ष हेतु वार्षिक कार्य योजना बनाने का दिया निर्देश। मशरूम उत्पादन हेतु कंपनी से जुड़े 25 किसान को एक्सपोजर वीसीट पर बी ए यू राँची भेजने का लिया गया । शेयर कैपिटल को बढ़ाने हेतु चलाये गए ड्राइव में कुल 457 किसानों को जोड़ा गया। इस ड्राइव को इस महीने भी जारी रखने का दिया गया निर्देश। बेहतर प्रदर्शन करने हेतु पाकुड सदर के चांचकी और नौरतमपुर क्लस्टर को प्रशस्ति पत्र देने का लिया गया निर्णय।वहीं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अभिसरण हेतु जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराने का दिया गया निर्देश।मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री प्रसनजीत महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सुचीत एक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रवीण मिश्रा, सभी बीपीएम, सभी क्लस्टर हेड समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर