Search

June 27, 2025 11:13 am

नेशनल यूनियन जनरलिस्ट (इंडिया) के अनुशांगिक इकाई झारखंड स्टेट जनरलिस्ट युनियन के संथाल परगना संयोजक बने मनोज प्रसाद

राजकुमार भगत

रांची के दलादिली रिंग रोड स्थित घर आंगन रेस्टोरेंट में 9 अप्रैल को झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न किया गया बैठक में देवघर पलामू गुमला रांची हजारीबाग गढ़वा कोल्हान समेत कई जिले के पत्रकार शामिल हुए जिसमें सर्वप्रथम संगठन मजबूती और प्रत्येक जिले में जिला संयोजक बनाने को लेकर रणनीति तैयार किया गया वहीं आगामी अंतरराष्ट्रीय पत्रकार अधिवेशन उड़ीसा में करने को लेकर चर्चा की गई बैठक में पाकुड़ के संथाल हूल एक्सप्रेस जिला ब्यूरो मनोज प्रसाद को संथाल परगना के संयोजक का दायित्व सौंपा गया । बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष उपाध्यक्ष संगठन महामंत्री के अलावे रांची समिति के जिले के पत्रकार उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर