इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के न्यू स्पोटिग क्लब बास्केंद्री में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का अयोजन किया गया । तीन दिवसीय फुटबाॅल टुनामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने फुटबॉल पर कीक मारकर टूर्मामेंट का शुभारंभ किया । टुनामेंट के फाईनल मैच एसपी सकाम आडे वनम एसएमसी राजाबाबू के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में विजेता टीम एपसी साकाम आडे टीम ने एसएमसी राजाबाबू टीम को एक गोल से पराजित किया । वही विधायक श्री मरांडी ने विजेता सकम अड़े टीम को 25 हजार रुपए और उपविजेता एसएमसी राजाबाबू को 20 हजार रुपए नगद पुरुष्कार देकर पुरुस्कृत किया।
वही विधायक श्री प्रो० स्टीफन मरांडी ने खिलाडियों को संबोधन में बताया खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है इससे हमारा तन मन स्वस्थ रहता है एवं हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनारूद्धीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुनाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम,जिप सदस्य समसुन मुर्मू,संतोष हेंब्रम,कालिदास सोरेन, स्टेफन सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष लुकस हांसदा, सचीव गुलू हांसदा,कालीदास मुर्मू समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।



