अभिषेक तिवारी
पाकुड़/हिरनपुर प्रखंड के बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को केंद्र प्रयोजित नव भारत साक्षर कार्यक्रम योजना के संचालन एवं कार्यन्वयन को लेकर बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता बीईईओ मो.रफीक आलम ने की. इस दौरान आगामी मार्च माह से होने वाले बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा की सबंध में चर्चा की गई. इसको लेकर 5 से 35 वर्ग आयु के व्यक्ति को निरक्षर को साक्षर करना है. इसके लिए डोर टू डोर सर्वे करने के लिए दिशा निर्देश दी गई. जिसका लक्ष्य 1835 निर्धारित की गई है. जिसको पूर्ण करना पंचायत के प्रेरकों को करना है. इस मौके पर अब्दुल सत्तार, गणपति मंडल, विनोद साहा, पप्पू साहा आदि मौजूद थे।
